Friday, 30 October 2015

HELP 90+ AGED OLD WOMAN WHO WORK FOR HER LIVELIHOOD

21st century is the century where India's developing phase is fast. Our PM is also trying to make India in the list of powerful nations & talks about women empowerment. My motive of writing this is not to tell others that what we've achieved rather than this I wanna tell u a story of a very old woman named "Kailasho" who is in her last days of life struggling for her livelihood daily in order to earn for 2 times meal. She can't see clearly despite of this she is independent & used to sell vegetables daily in the town "CHANDAUSI" of district "SAMBHAL" (Uttarpradesh ) where she come daily from her village " Gumthal" which is 10 km far away from "CHANDAUSI". When I ask her that being so old why she work in this age she replied that there is no one at her home to look after her so she has to earn.She has one son who lives in Chandigarh but he has no time for her mother. When I asked about her age she said that she don't know as her parents left her when she was a lactating child & thought that she is very unlucky that even god is not listening her when she demand for her death. She is neither getting widow pension nor pension for old people or any sort of help from government. Its my humble request to everyone to share this story as many times so as to reach to our PM shri Narendra Modiji & CM shri akhilesh yadavji so that they can help by making old age homes in every town so that needy old people can live there & can get good facilities in there last days of life.

WATCH HER COMPLETE STORY ON YOUTUBE ON THE GIVEN LINK.
 Watch "Helpforhumanity" on YouTube - Helpforhumanity: http://youtu.be/6oSkGNRpMxY

Thursday, 29 October 2015

Plz Help 90+ Old lady she needs our support

21वीं सदी के भारत में जहाँ हम भारत को एक महाशक्ति के रूप में देखते हैं और हमारे प्रधानमंत्री जी नारी शक्ति को सबसे ऊँचा स्थान देते हैं और मुख्यमंत्री जी भी नारी शक्ति को वंदन करते हैं और इसके लिए सरकार काफी योजनाएँ भी चला रही है! इस पोस्ट को लिखने का मक्सद सरकार का गुणगान करना नहीं है अपितु मैं आपको एक ऐसी वृद्ध महिला की कहानी बताना चाहता हूँ जो अपनी जिंदगी के आखरी क्षणों मैं भी काम करने को मजबूर है!मैं ऐसी स्वाभीमानी बुजुर्ग महिला के जज्बे को सलाम करता हूँ जो दो जून की रोटी के लिए दिनभर सिर पर टोकरी रखकर पूरे शहर मे घूमतीं हैं ताकि अपना भरणपोषण कर सकें! बुजुर्ग महिला का नाम कैलाशो है जो ग्राम गुमथल तहसील चन्दौसी जिला संभल निवासी हैं! जीवन के आखरी क्षणों मे जहाँ इनको परिवार की देखरेख की आवश्यकता है यह रोज अपने ग्राम गुमथल से 10 किलोमीटर दूर चन्दौसी आती हैं और दिनभर सब्जी बेचती हैं और अगर सब्जी नहीं बिकपाती है या थक जाती हैं तो चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर सो जाती हैं! इनका जीवन कितना कष्टमय है कोई कलपना भी नहीं कर सकता! इन्हें सही से दिखता भी नहीं है! इन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी मदद जैसे की वृद्ध पेंशन , विधवा पेंशन नहीं मिली है यहाँ तक की वी.पी.एल कार्ड भी नहीं है! जब हमनें इनसे पूछा की आपकी उम्र कितनी है तो इन्होने कहा कि उनको पता नहीं क्योंकि वो दूध पीती बच्ची थीं जब उनके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया तब से जीवन कष्टदायक है! इनके पति का भी स्वर्गवास हो चुका है एक बेटा भी है जो चंडीगढ रहता है लेकिन अफसोस की बात है कि उसके पास माँ के लिए वक्त नहीं है! आप ऐसी पोस्ट को देखते ही तुरंत शेयर करते हैं जिनपर लिखा होता है की कितने likes और share मिलेंगे लेकिन आज इस बुजुर्ग महिला को आपके सहारे की जरुरत है! आज आपके शेयर से इनको और इन जैसे जरूरतमंद लोगो की मदद हो सकती है! अगर आप अपने बुजुर्गों को प्यार करते हैं तो प्लीज शेयर करें ताकि यह कहानी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी तक पहुँच सके और जो सरकारी योंजनाएँ चल रहीं हैं उसका लाभ जरूरतमंद लोगो को मिल सके! इस मुददे को व्यक्तिगत संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करें और जल्द से जल्द इस बुजुर्ग महिला को इनका हक मिल सके!
इनकी पुरी कहानी यूटयूव पर उपलब्ध है जिसका लिंक नीचे दिया गया है! धन्यवाद!
Watch "Helpforhumanity" on YouTube - Helpforhumanity: http://youtu.be/6oSkGNRpMxY