21वीं सदी के भारत में जहाँ हम भारत को एक महाशक्ति के रूप में देखते
हैं और हमारे प्रधानमंत्री जी नारी शक्ति को सबसे ऊँचा स्थान देते हैं और
मुख्यमंत्री जी भी नारी शक्ति को वंदन करते हैं और इसके लिए सरकार काफी
योजनाएँ भी चला रही है! इस पोस्ट को लिखने का मक्सद सरकार का गुणगान करना
नहीं है अपितु मैं आपको एक ऐसी वृद्ध महिला की कहानी बताना चाहता हूँ जो
अपनी जिंदगी के आखरी क्षणों मैं भी काम करने को मजबूर है!मैं ऐसी
स्वाभीमानी बुजुर्ग महिला के जज्बे को सलाम करता हूँ जो दो जून की रोटी के
लिए दिनभर सिर पर टोकरी रखकर पूरे शहर मे घूमतीं हैं ताकि अपना भरणपोषण कर
सकें! बुजुर्ग महिला का नाम कैलाशो है जो ग्राम गुमथल तहसील चन्दौसी जिला
संभल निवासी हैं! जीवन के आखरी क्षणों मे जहाँ इनको परिवार की देखरेख की
आवश्यकता है यह रोज अपने ग्राम गुमथल से 10 किलोमीटर दूर चन्दौसी आती हैं
और दिनभर सब्जी बेचती हैं और अगर सब्जी नहीं बिकपाती है या थक जाती हैं तो
चन्दौसी रेलवे स्टेशन पर सो जाती हैं! इनका जीवन कितना कष्टमय है कोई कलपना
भी नहीं कर सकता! इन्हें सही से दिखता भी नहीं है! इन्हें किसी भी प्रकार
की सरकारी मदद जैसे की वृद्ध पेंशन , विधवा पेंशन नहीं मिली है यहाँ तक की
वी.पी.एल कार्ड भी नहीं है! जब हमनें इनसे पूछा की आपकी उम्र कितनी है तो
इन्होने कहा कि उनको पता नहीं क्योंकि वो दूध पीती बच्ची थीं जब उनके
माता-पिता का स्वर्गवास हो गया तब से जीवन कष्टदायक है! इनके पति का भी
स्वर्गवास हो चुका है एक बेटा भी है जो चंडीगढ रहता है लेकिन अफसोस की बात
है कि उसके पास माँ के लिए वक्त नहीं है! आप ऐसी पोस्ट को देखते ही तुरंत
शेयर करते हैं जिनपर लिखा होता है की कितने likes और share मिलेंगे लेकिन
आज इस बुजुर्ग महिला को आपके सहारे की जरुरत है! आज आपके शेयर से इनको और
इन जैसे जरूरतमंद लोगो की मदद हो सकती है! अगर आप अपने बुजुर्गों को प्यार
करते हैं तो प्लीज शेयर करें ताकि यह कहानी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
जी और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी तक पहुँच सके और जो सरकारी
योंजनाएँ चल रहीं हैं उसका लाभ जरूरतमंद लोगो को मिल सके! इस मुददे को
व्यक्तिगत संज्ञान मे लेकर उचित कार्यवाही करें और जल्द से जल्द इस बुजुर्ग
महिला को इनका हक मिल सके!
इनकी पुरी कहानी यूटयूव पर उपलब्ध है जिसका लिंक नीचे दिया गया है! धन्यवाद!
Watch "Helpforhumanity" on YouTube - Helpforhumanity: http://youtu.be/6oSkGNRpMxY
Watch "Helpforhumanity" on YouTube - Helpforhumanity: http://youtu.be/6oSkGNRpMxY
No comments:
Post a Comment